लालगंज / प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के वर्मा नगर तिराहे से बीती चौबीस अक्टूबर की रात तमंचे की नोंक पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशो द्वारा ट्रक लूट की घटना को लेकर पुलिस ने गुरूवार को केस दर्ज किया है। कन्नौज जिले के चौकी मुस्तफाबाद मकननगर निवासी ट्रक चालक तेजराम ने सीओ को दी गयी तहरीर मे कहा है कि घटना की रात वह बारह टायर की ट्रक लेकर गाजीपुर जिले से रायबरेली जा रहा था। वर्मा नगर तिराहे पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रक रोक ली और ट्रक के अंदर घुसकर तमंचे की बट से उसे तथा खलासी दीपू को मारपीट कर नशीला पदार्थ सुंघा दिया। दोनों की आंख मे पटटी बांधकर बदमाश अमेठी जंगल के समीप फेंक दिया। होश आने पर पीड़ित जंगल के समीप एक समरसेबुल पम्प के पास पहुंच सके। हादसे के बाद चालक व खलासी रायबरेली स्थित अपने आफिस पहुंचे और मालिक को सूचना दी। तहरीर मे चालक ने ट्रक मे रखे माल भाड़े के चौवालिस हजार नकद व चालक ने खुद की जेब से भी बदमाशों द्वारा तीन हजार रूपये छीन लिये जाने की बात कही। बतादें पीड़ित चालक व खलासी बुधवार की शाम कोतवाली पहुंचकर आपबीती सुनाई थी। किंतु जांच के नाम पर पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया था। इधर एसपी के निर्देश पर जिले की स्वाट टीम ने भी गुरूवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ रमाकांत यादव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने ट्रक व नकदी लूट का मुकदमा दर्ज किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ