बहराइच। मंगलवार देर शाम कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा वन रेंज के खल्ला पुरैना गांव में घर के सामने खड़े बालक को तेंदुआ दबोचकर गन्ने के खेत में भाग गया। ग्रामीणों के हांका लगाने पर तेंदुआ क्षत-विक्षत शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। विरोध में देर रात तक ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे।
मुर्तिहा वन रेंज के अमृतपुर पुरैना के खल्ला पुरैना निवासी गंगा सागर (11) पुत्र निक्खू घर के सामने रात लगभग नौ बजे खड़ा था। इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया। बालक को दबोच कर तेंदुआ गन्ने के खेत में चला गया। गांव के लोग एकत्र हुए और हांका लगाने लगे। ग्रामीणों के हांका लगाने पर तेंदुआ बालक का क्षत-विक्षत शव छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। आक्रोशित ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। समाचार लिखे जाने तक कोई भी वनकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ