अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
सादुल्लाहनगर/ बलरामपुर । थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स की अनुचित इलाज व लापरवाही से प्रसव के दौरान प्रसूता की युटेरस बाहर आने से प्रसूता की स्थिति गंभीर बनी हुई है । पीड़िता के पति ने सी.एम.ओ. व प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार से शिकायत करते हुए कार्यवाई की मांग की है ।
जानकारी के अनुसार थाना सादुल्लानगर के ग्रा.पं. मद्दों घाट निवासी अमृत पुत्र ननकऊ ने बताया कि पत्नी प्रीति को प्रथम प्रसव पीड़ा होने पर 29 सितम्बर की रात लगभग आठ बजे सी.एच.सी. सादुल्लाह नगर में भर्ती कराया ।29/30 सितम्बर की रात मेरी पत्नी को प्रसव हुआ । अमृत ने आरोप लगाया कि स्टाफ नर्स की लापरवाही व अनुचित उपचार के कारण प्रसव के दौरान मेरी पत्नी का युट्रेस बाहर आ गया । गंभीर स्थिति में उसे तीन बजे रात में निकाल दिया गया ।जैसे तैसे गंभीर स्थिति में पत्नी को इलाज हेतु गोंडा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया । इलाज में लगभग चलीस हजार रूपए खर्च हो गए । पत्नी को कुछ स्वास्थ्य लाभ हुआ लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है । रह रह कर प्रीति के पेट में असहनीय पीड़ा उभर आती है । ईलाज के लिए पैसे नहीं बचे है जबकि और उपचार की आवश्यकता है । अमृत ने आरोप लगाया कि बिना हमें वास्तविक स्थिति बताए अस्पताल से बाहर कर दिया गया । स्टाफ नर्स ने पत्नी को मरने के लिए छोड़ दिया ।
स्टाफ नर्स राजकुमारी की लापरवाही व अनुचित इलाज के कारण प्रीति जीवन मृत्यु के बीच लटकी है । अमृत ने सी.एम.ओ. बलरामपुर व प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है । इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार डा.सुजीत कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जाँचकर कार्यवाही की जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ