Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर :कांग्रेस नेता ने शुरू किया जनसंपर्क सुनी समस्याएं


अखिलेश्वर तिवारी/ आदेश तिवारी
बलरामपुर । क्षेत्र भ्रमण कर काँग्रेस नेता कुतबुददीन खान डायमंड ने जन सम्पर्क किया तथा आम जनता की समस्याएं सुनी व लोगों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया ।
                जानकारी के अनुसार सादुल्लाह नगर में लोगों से भेंट करते हुए काँग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुतबुददीन खान डायमंड ने कहा कि काँग्रेस पार्टी ही देश के सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चल सकती है । अन्य पार्टीयां जाति, धर्म, क्षेत्रवाद के नाम पर देश को बांटने का काम कर रही है । सत्ता प्राप्ति के लिए समाज में नफरत फैला रही है । भोली भाली जनता को गुमराह कर सत्ता प्राप्त कर लेती हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विदेश नीति व घरेलु  मोर्चे पर विफल रही है । मोदी सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर आर्थिक नीति अपना रही है जिससे देश का किसान, मजदूर, मझोले छोटे व्यापारी बर्बाद होते जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि काँग्रेस सरकारों ने हमेशा देश के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर ही नीति व कानून बनाए हैं लेकिन मोदी सरकार वर्ग विशेष के हितों के लिए काम कर रही है । देश के आमजन की मोदी जी को कोई चिंता नहीं है । चुनावों में रोजगार व  नौकरीयां देने का वादा करने वाली केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारें नौकरीयाँ छीन रही हैं । तथा छोटे मध्यम व्यापारीयों व उद्योगपतियों का रोजगार छीनकर उन्हें रोड पर ला खड़ा किया है ।उन्होंने कहा कि भाजपा की  केंद्र व राज्य सरकारों से जनता ऊब गई है । आमजन को बस चुनाव का इंतजार है । भाजपा सरकारों के तानाशाही रवैये का बदला जनता चुनावों में जमानत जब्त कराकर लेगी । कुतबुददीन ने लोगों से काँग्रेस पार्टी से जुड़कर देश व समाज हित में काम करने का आह्वान किया । काँग्रेस नेता ने रेहरा बाजार, गूमा फातमाजोत, सरायखास, शेख पुरवा, कुड़ासन, पंचगाँव, ग्वालियर ग्रिन्ट आदि गाँवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी उनके हल का आश्वासन दिया । इस अवसर पर हलीम, तुफैल, इमरान, मो.सईद रंगरेज, आजाद, अरशद, राजेश, अताउल्लाह, मुसीबत अली, नरदे खाँ, गुलाम हुसैन व घनश्याम सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे