बहराइच। जनपद से लगभग 75 किमी दूर सीमावर्ती पिछड़ा क्षेत्र विकास खण्ड मिहींपुरवा के सांसद आदर्श ग्राम मटेही कला में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह व सांसद बहराइच साध्वी साबित्री बाई फुले ने सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के उपरान्त छूटे हुए बच्चों को पोलियों की खुराक दी गयी और टीकाकरण भी किया गया।
शुभारम्भ अवसर पर स्वास्थ्य कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें 480 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। इसके अलावा मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. विजित जायसवाल द्वारा 10 मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। 0 से 02 वर्ष आयु तक के 87 बच्चों का टीकाकरण तथा 42 गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ आयरन की गोली का वितरण तथा टीटी के टीके लगाये गये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकरी डा. एके पाण्डेय ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण 09 से 17 अक्टूबर 2017 तक संचालित है। दूसरा, तीसरा व चैथा चरण क्रमशः 07 नवम्बर, 07 दिसम्बर 2017 व 07 जनवरी 2018 को संचालित किया जायेगा। सघन मिशन इन्द्रधनुष का उद्देश्य है कि समाज में बच्चों सहित गर्भवती महिलाओं का 90 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराना है। अभियान के दौरान 10 जानलेवा बीमारियों डिप्थीरिया, काली खासी, टिटनेश, पोलियो, क्षयरोग, हेपेटाइटिश बी, खसरा, दिमागी बुखार, निमोनिया व हिमोफिलस इन्फलुएंजा टाइप बी के टीके लगाये गये। अभियान के लिए 32583 गर्भवती महिलाएं तथा 0-02 वर्ष तक 55217 छूटे बच्चे लक्षित किये गये हैं। सफल आयोजन के लिए 2230 सत्र आयोजित किये जायेंगे जिसके लिए 328 एएनएम तथा 217 पर्यवेक्षक लगाये गये हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ