![]() |
गिरफ्तार ठग के साथ पुलिस अधीक्षक बहराइच व पुलिस टीम |
कुल 8 अभियुक्तों के पास से 4 दोपहिया मोटर वाहन, 7 मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड सहित 57000 की नगदी बरामद
जुगल किशोर (एसपी बहराइच) ने एटीएम कार्ड धारकों को सावधान रहने और पिन कोड किसी भी अनजान को न बताने की अपील की
बहराइच। जिले में आये दिन हो रही एटीएम कार्ड धारकों से ठगी की घटनाओ ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा रखी थी। पिछले कुछ दिनों में ही नगर के अलक अलग थानों में 4 शिकायते दर्ज करवाई गई थी। इन ठगों को पकड़ने के लिये एस0 पी0 जुगल किशोर ने सम्बंधित थानों को कड़े निर्देश दिये थे जिसके बाद से ही नगर के दो मुख्य थानों देहात व नगर की पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई थी। इसी क्रम में कल दिन रविवार को देहात कोतवाल मधुपनाथ मिश्रा को आरोपियों का सुराग मिला जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने अपनी टीम के साथ छापे डाल मौके से कुल 8 ठगों/आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। देहात कोतवाली पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिये एसपी द्वारा उन्हें 5000 नगद पुरस्कार स्वरूप दिया गया है।
आप को पूर्ण जानकारी देते हुए बता दे कि कल दिन रविवार को मधुपनाथ मिश्रा मय टीम किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे कि तभी के०डी०सी९ रोड पर कृषि केंद्र के गेट के सामने उनके वाहन के सामने एक लड़का (राजेन्द्र प्रशाद यादव पुत्र राममिलन यादव) दौड़ते हुए आया और हाथों से वाहन रोकने का इशारा किया। जिस पर कोतवाल ने गाड़ी रुकवा दी और राजेन्द्र से उसकी परेशानी पूछी, राजेन्द्र ने उन्हें याद दिलाते हुए बताया कि मुझसे ठगी की गई थी जिसके आरोपियों को मैन अभी अभी एटीएम के पास आपस मे बात चीत करते देखा है अगर आप जल्दी चले तो वे पकड़े जायेगे। राजेन्द्र द्वारा मिली जानकारी के बाद उसे साथ लेकर पूरी टीम के साथ कोतवाल केडीसी कॉलेज के बगल स्थित एटीएम पहुचे वहां राजेन्द्र द्वारा इसारा कर ठगों की पहचान कर ज्यो ही पुलिस बल ठगों की तरफ बढ़ा वे सब इधर उधर भागने लगे जिस पर उन सब को दौड़ा तथा उचित बल प्रयोग कर पकड़ा गया। हालांकि 1 आरोपी भागने में कामयाब रहा पर पुलिस आठ आरोपियों संतोष मिश्रा पुत्र रामदयाल (39), आशुतोष सिंह पुत्र रामपाल सिंह(27), अजय प्रताप सिंह पुत्र रमाकांत (21), राहुल सिंह पुत्र रमाकांत सिंह (23), फूलचंद पुत्र मंगल प्रसाद चौहान (22), महेश सिंह पुत्र बेचन सिंह(19), महेंद्र पाल सिंह पुत्र अजीत सिंह (42) व विशाल सिंह पुत्र करतार सिंह (24) को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। एस0 पी0 जुगल किशोर ने बताया की राजेन्द्र यादव सहित अन्य 3 वादियों ने इनकी पहचान भी कर दी है। जिसके बाद इन पर मुकदमा पंजिकृत कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों में से 1 उ0प्र0पु0 का सिपाही है जो बलरामपुर लाइन में है और अपनी हाजरी पिछले 45 दिनों से नही दर्ज करवा रहा है और बीते शनिवार को ही एक लड़की से एटीएम द्वारा धोके से 10000 रुपये ठग लिये थे। जिसकी प्रथम सूचना भी दर्ज करवाई गई थी।
आरोपियों को पकड़े जाने पर खुसी जताने वाले पीड़ितों ने अपना दर्द भी बताया, पीड़ितों का कहना था कि जब हमारी बिना जानकारी हमारे कहते से पैसे कटने की सूचना हमे मोबाइल पर प्राप्त हुई तो हम बैंक गए और शिकायत करनी चाही तो बैंककर्मियों ने हमसे अच्छा व्यवहार नही किया और फिर हमें पुलिस का सहारा लेने पर मजबूर होना पड़ा।
ऐसे करते थे ठगी
पकड़े गए ठगों और सीसीटीवी की तस्वीरो से पता चला कि ये लोग भोले भाले लोगो जिन्हें एटीएम की कम जानकारी होती थी उन्हें अपना निशाना बनाते थे।
पहले मदद के बहाने उनका पिन देख लेते थे फिर गलत बटनों का प्रयोग करवा ट्रांजेक्शन फेल करवा देते थे अंत मे पीड़ित से सही तरीके से एटीएम लगाने की बात को कह कर एटीएम ले लेते थे जिसे वे अपने पास पहले से मौजूद एटीएम से बदल देते थे और फिर पीड़ित से पिन गलत होने की बात को कह पिन सही कराने हेतू बैंक जाने को कह देते थे। पीड़ित के चले जाने पर उसके एटीएम कार्ड और धोके से देखे गए पिन के जरिये पैसे निकाल फरार हो जाते थे जिसकी जानकारी कार्ड उपभोक्ता (पीड़ित) को बाद में लगती थी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ