Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नेपाली पान मसाला व नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार


रूपईडीहा(बहराइच)। इंडो नेपाल सीमा पर 42वीं वाहनी एस०एसबी० के जवानो द्वारा इंडो नेपाल सीमा के दो अलग अलग स्थानो से नेपाली पान मसाला तथा नेपाली शराब के खेप के साथ दो भारतीय तस्करो को नो मैंस लैंड की पिलर संख्या 30/1 व 30/2 से लगभग 150 मी0 अंदर भारतीय क्षेत्र हिरासत मे लेकर उनके पास से तस्करी का सामान बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि एफ कम्पनी रूपईडीहा के जवानो ने 510 पैकेट नेपाली पान मसाला मेघा श्री ,एक मोटर साईकिल के साथ नफीस पुत्र राीद नि० घसियारन टोला रूपईडीहा को तथा निबिया बी०ओ०पी०के जवानो ने 180 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरधारी वर्मा लक्ष्मनपुर, मक्कनपुर थाना रूपईडीहा को गिरफ्तार कर पुलिस को सौप दिया । इस सम्बंध मे एस०एस० बी०एफ कम्पनी के सहायक सेना नायक एस० कुमार० वर्मा ने बतया कि नेपाल सीमा के नो मैंस लैंड के रास्ते नेपाली सामानो की तस्करी पर अंकुा लगाने के सीमा पर चैकसी बढ़ा दिया गया है । एफ कम्पनी पेट्रोलिंग टीम के ए०एस०आई दिप्ती लाल,हे० का०बिरबल चंद,का०निखिल कुमार,का० राबरी शकर तथा निबिया बी०ओ०पी टीम मे ए०एस०आई० त्रिलोक राज ,हे०का०देवेन्द सिंह,बिजय कुमार पाण्डेय शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे