सुलतानपुर। जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) हरेन्द्र वीर सिंह ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए नियुक्त 12 निर्वाचन अधिकारियों तथा 20 सहायक निर्वाचन अधिकारियों (आर0ओ0/ए0आर0ओ0) को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को प्रत्येक दशा में स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों की है। जिलाधिकारी कल सायं कलेक्ट्रेट में निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचन अधिकारियों,सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आर0ओ0 हैण्डबुक का भली-भांति अध्ययन कर लें, जिससे निर्वाचन कार्य के समय उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना प्रक्रिया तक के सभी कार्यो को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का भी कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी बी0डी0सिंह तथा जिला विकास अधिकारी डा0 डी0 आर0 विश्वकर्मा ने सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को उनके दायित्वों के बारे में बिन्दुवार विस्तार से जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र ने बहुमूल्य सुझाव दिये। जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारियों तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के अध्यक्ष पद हेतु उप जिलधिकारी सदर प्रमोद कुमार पाण्डेय को निर्वाचन अधिकारी तथा जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के वार्ड संख्या 01 से 05 तक के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 अजीत सिंह को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-16 आनन्द प्रकाश बिन्द व अवर अभियन्ता जल निगम आशीष कुमार यादव को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। वार्ड संख्या 06 से 10 तक के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी रामचन्द्र दूबे को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियन्ता सिंचाई खण्ड सर्वेश कुमार वर्मा व अवर अभियन्ता जल निगम उपेन्द्र कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। वार्ड संख्या 11 से 15 तक के लिए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 रवीन्द्र सिंह राठौर को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-3 मनीष कुमार व अवर अभियन्ता जल निगम सुशील कुमार यादव को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। वार्ड संख्या 16 से 20 तक के लिए अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड संजय भारती को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियन्ता जल निगम मो0 आमिर को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 21 से 25 तक के लिए खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर अजय कुमार को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-49 कुलदीप कुमार व अवर अभियन्ता जल निगम चन्द्रेश सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत कादीपुर के अध्यक्ष पद के लिए उप जिलाधिकारी कादीपुर सुश्री प्रिया सिंह को निर्वाचन अधिकारी तथा अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा अशोक को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। नगर पंचायत कादीपुर सदस्य पद के लिए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कादीपुर डा0 ए0के0सिंह को निर्वाचन अधिकारी एवं ग्रामीण अभियंत्रण के अवर अभियन्ता राज किशोर सिंह व जल निगम के अवर अभियन्ता रणधार को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत दोस्तपुर के अध्यक्ष पद के लिए उप जिलाधिकारी बल्दीराय डा0 रमेश कुमार शुक्ला को निर्वाचन अधिकारी तथा जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। नगर पंचायत दोस्तपुर के सदस्य पद के लिए खण्ड विकास अधिकारी अखण्डनगर विनय कुमार को निर्वाचन अधिकारी तथा सिंचाई खण्ड के अवर अभियन्ता मारकण्डे पाल व जल निगम के अवर अभियन्ता मिथिलेश कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत कोइरीपुर के अध्यक्ष पद के लिए उप जिलधिकारी लम्भुआ दिनेश कुमार गुप्ता को निर्वाचन अधिकारी तथा अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड-16 पंकज गौतम को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। नगर पंचायत कोइरीपुर के सदस्य पद हेतु खण्ड विकास अधिकारी पी0पी0कमैंचा अमित त्रिपाठी को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा संजय श्रीवास्तव व अवर अभियन्ता जल निगम वीरेन्द्र कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने दो अधिकारियों को आरक्षित निर्वाचन अधिकारी तथा 03 अधिकारियों को आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमरनाथ राय, सम्बन्धित उप जिलधिकारी/निर्वाचन अधिकारी, प्रमोद पाण्डेय, रमेश कुमार शुक्ला, दिनेश कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी आर0बी0सिंह एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ