सांसद ने दौरे के तहत मृतकों के परिजनों से मिलकर जताई संवेदना
लालगंज प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने देश की लगातार गिरती हुई अर्थव्यवस्था के लिये मोदी सरकार की गैर योजनाबद्ध घरेलू नीति को जिम्मेदार ठहराया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांसद प्रमोद तिवारी ने यह बातें रविवार को स्थानीय कैम्प कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं की विचार विमर्श बैठक के तहत कही। श्री तिवारी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार के पास आर्थिक मोर्चे पर इस समय कोई ठोस नीति न होने से राष्ट्रीय विकास के सूचकांक मे भी घटोत्तरी चिंताजनक है। उन्होनें कहा कि भाजपा की सरकारें विकास के बजाय राजनैतिक विचारकों, लेखको, तथा मीडिया पर दमनकारी रवैया अख्तियार कर सच की आवाज को सत्ता के दुरूपयोग से दबाने की भी गैर लोकतांत्रिक खतरनाक पहल कर रही है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस देश के लोकतांत्रिक ढ़ांचे पर सरकार के किसी भी हमले को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध दर्ज कराते हुये हर कीमत पर प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिये वचनबद्ध है। कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की खांमियों को जनता के बीच मे रखते हुये संगठन की मजबूती पर जोर दिया। इसके पहले सांसद प्रमोद तिवारी ने डिहवा गांव पहंुचकर हाल ही मे सड़क दुर्घटना मे मृतक युवक राजेन्द्र वर्मा के परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया। उन्होेनें अझारा गांव मे नन्हें सोनी की भी असमय मौत पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। सांसद प्रमोद तिवारी रानीगंज कैथौला, वीरशाहपुर, रामगंज बाजार तथा बाबा घुइसरनाथ धाम मे ंभी आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मे शामिल हुये। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, ददन सिंह, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, पप्पू तिवारी, रवीन्द्र मिश्रा, कौशलेश सिंह, कुंवर रवीन्द्र सिंह, चंद्रमौलि शुक्ल, एबादुर्रहमान, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, डा. वीरेन्द्र मिश्र, पप्पू जायसवाल, शैलेन्द्र मिश्र, जिप सदस्य ओमप्रकाश सरोज, आचार्य राजेश मिश्र, नवीन प्रताप सिंह, सुधीर तिवारी, अशोक सिंह, श्रीनाथ तिवारी, भइयाराम तिवारी, रामचंद्र तिवारी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ