लालगंज प्रतापगढ़। नगर पंचायत चुनाव को लेकर तहसील परिसर मे वैरिकेंटिग को लेकर वकीलों तथा वादकारियों के प्रवेश को वर्जित करने को लेकर अधिवक्ताओं ने नाराजगी जतायी है। रविवार को अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने एसडीएम कोमल यादव से मुलाकात कर प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं को उनके शेडों एवं चैम्बरों मे पूर्ववत प्रवेश की व्यवस्था किये जाने की बात कहीं। बार के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि जिला प्रशासन तत्काल प्रभाव से तहसील परिसर से अघोषित कर्फ्यू हटाये। उन्होनें आगाह किया कि वकीलों तथा वादकारियों के प्रवेश को जबरिया रोका गया तो अधिवक्ता प्रशासन के खिलाफ संघर्ष की शुरूआत करेगें। इस मौके पर टीपी यादव, अजय शुक्ल गुडडू, प्रदीप सिंह, अनिल महेश, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, विनोद मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ