Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज चेयरमैन पद के लिये तीन तथा सभासद के लिये बिके अटठाईस पर्चे


पहली बार बनी टाउन एरिया मे मचा सियासी घमासान, नामांकन स्थल पर हुई कड़ी प्रशासनिक नाकेबंदी
लालगंज प्रतापगढ़। नगर पंचायत का पहली बार दर्जा हासिल होने के बाद रविवार से यहां चुनावी हलचल तेज हो उठी दिखी। तहसील मुख्यालय पर बने नामांकन स्थल पर पहले दिन ही उम्मीदवारों के द्वारा अध्यक्ष समेत सभासद पदो ंके लिये नामांकन पत्र की खरीददारी को लेकर गहमागहमी तेज दिखी। एसडीएम न्यायालय मे चेयरमैन पद के लिये तीन महिला प्रत्याशियों की ओर से परचे खरीदे गये। वहीं तहसीलदार न्यायालय मे नगर पंचायत के सोलह वार्डो के लिये सभासदों के अटठाईस पर्चे उम्मीदवारों ने खरीदे। इधर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर तहसील परिसर मे कड़ी प्रशासनिक नाकेबंदी देखी गयी। एसडीएम कोमल यादव तथा तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय ने अपने कक्षों मे मौजूद रहकर उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों के वितरण प्रबन्धों का जायजा लिया। वहीं तहसील परिसर व गेटो पर भारी पुलिस बल भी मुस्तैद दिखा। लालगंज कोतवाल तुषाद दत्त त्यागी ने तहसील के बाहरी गेटो पर सुरक्षा प्रबंधों की देखरेख की। उधर परिसर के अंदर सांगीपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत उपाध्याय के साथ भारी पुलिस बल मुस्तैद दिखा। सीओ रमाकांत यादव ने पुलिस बल को शांति व व्यवस्था को बनाये रखने के बाबत कड़ी चौकसी के निर्देश दिये। इधर राजनीतिक दलों मे भी नामांकन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर अपने अपने उम्मीदवारों को लेकर मशक्कत मे देखा गया। फिलहाल कांग्रेस समेत भाजपा व सपा तथा बसपा द्वारा पहला दिन बीत जाने के बावजूद अपने पत्ते नहीं खोले। यह बात दीगर है कि निर्दलीय तौर पर चुनाव मैदान मे ताल ठोकने वाले उम्मीदवारों के खेमे मे चहल पहल तेज हो उठी है।    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे