सुल्तानपुर।थाना क्षेत्र कूरेभार के धनपतगंज चौकी क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरो ने सरेआम बैंक से घर लौट रहे दम्पती को तमंचे के बल पर लूट लिया।घटना हरौरा स्थित मिनी पुलिस चौकी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित ने तहरीर थाना कूरेभार पर दी है। बताते चले घटना सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे थाना बल्दीराय अंतर्गत बहेरी निवासी कल्लू बेग अपनी पत्नी के साथ कूरेभार बैंक पैसा निकालने गए थे जैसे ही हरौरा से बिनगी मोड़ होते हुए निधऊ का पुरवा के पास पहुंचे थे कि काली अपाची सवार 2 लोगों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचे के बल पर उनकी पत्नी के हाथ से बैग व मोबाइल छीन लिया।भुक्तभोगी के मुताबिक बैग में 50000 रुपये नकद की धनराशि थी।लुटेरे घटना को अंजाम देकर फैजाबाद जनपद की सीमा में भाग गए।इसी बीच पीड़ित ने किसी मोबाइल से सूचना 100 पुलिस को दी।जबकि पुलिस ने नहर की पटरी पर अपराध रोकने के लिये ही हरौरा बाजार में एक पुलिस सहायत केंद्र बनाया है परंतु सूत्रों की माने तो इसी सहायत केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर घटी घटना ने इलाके की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ