अमरजीत सिंह
फैजाबाद:राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को रुदौली तहसील के सभागार में मेगा मेला का आयोजन अध्यक्षता फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर रणवीर सिंह तोमर ने की मेले में बचत खाता, सुकन्या समृधि योजना तथा डाक जीवन बीमा को जन जन पहुचाने के उद्देश्य से किया गया जिसमें प्रदेश के पोस्टमास्टर जनरल श्री जीतेन्द्र गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि डाकघर हमेशा जनता के सुख दुख का साथी रहा है हमारे डाकघर की सभी योजनायें जनता के लिए हितकर है एक बचत खाता ही खुलवा लेने से प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, ए टी एम, तथा डाकघर में आसानी से लेनदेन की सुविधा मिलने लगती है उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों को अल्प बचत कराने की आदत डालने के लिए उनमें जागरूकता लाने की आवश्यकता है और छोटी बचत सिर्फ डाकघर में ही किया जा सकता है । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही सभी शाखा डाकघरों को ग्रामीण सूचना प्रौदयोगिकी के अन्तर्गत हैण्ड हेल मशीन से लैश किया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को अच्छी एव सुलभ सेवा दी जा सके ।
इसके साथ साथ श्री गुप्ता ने मण्डल में प्रथम सम्पूर्ण बचत, एव सम्पूर्ण ग्रामीण डाक जीवन बीमा ग्राम बनाये जाने की तारीफ करते हुए सभी को अपने डाकघर में एक ग्राम को सम्पूर्ण ग्राम बनाने की अपील भी किया इस दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर फैजाबाद मण्डल श्री रणवीर सिंह तोमर ने लक्ष्य पूर्ति के लिए ग्रामीण डाक सेवकों को भेदभाव छोड़कर अमीर गरीब सभी के घर घर जाने के साथ साथ जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया जिसके लिए हमारे शाखा डाकपाल घर घर लोगो से सम्पर्क करें और उन्हें डाकघर परिवार का सदस्य बनाये मेगा मेला का संचालन मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने करते हुए कहा कि इस मेगा मेले में 14038 खाता खोलने के साथ साथ खाता 245720 ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में किश्त जमा करवाया इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री चन्द, शफीक अहमद, आफाक रसूल को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मनित किया । अन्त में डाक निरीक्षक घनश्याम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर आर के यादव, रोहित कुमार, अतुल उपाध्याय, पवन गुप्ता आदि सैकड़ो मौजूद रहे



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ