Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:शाबाश नगमा! तुम्हारी बहादुरी को सलाम


पैसा छीन कर भाग रहे उच्चको को धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले
गोण्डा। कौन कहता है कि बेटियाँ अपनी सुरक्षा स्वयं नही कर सकती है। बस उन्हें थोड़ा साहस दिखाने की जरूरत होती है। एक बहादुर बेटी ने धोखाधड़ी से पैसा लेकर भाग रहे दो उच्चको में से एक को मौके पर पकड़ कर किया पुलिस के हवाले। बेटी के साहस की सरहना करते हुए नगर क्षेत्राधिकारी ने पुरस्कार देने की घोषणा की है।
प्रकरण मुख्यालय के रोडवेज बस स्टाफ के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से जुड़ा है। इटियाथोक थाना के गांव कर्मवीर कला के मजरा सदासिव निवासिनी नगमा खातून स्नातक करने के बाद एसएससी की तैयारी रही है। वह प्रतिदिन अपने गांव से कोचिंग पढ़ने गोण्डा आती है। सोमवार को वह बस स्टाप पर उतरी और वहाँ स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने लगी। इस बीच एटीएम पर दो उच्चके पहुंच गये। नगमा काफी देर से अपने एटीएम का पिन कोड डाल रही थी लेकिन किसी कारणवश पैसा नही निकल रहा था। उन उच्चको ने लड़की से पुनः उसके एटीएम का पिन कोड पूछा और स्वयं डायल करने लगे, फिर इन उच्चको द्वारा बताया गया कि अब पैसा नही निकल पायेगा। जैसे ही लड़की बाहर निकली इनके द्वारा पैसा निकाल लिया गया। लड़की बाहर खड़ी सब कुछ देख रही थी। पैसा जैसे ही निकला उसके मोबाइल पर मैसेज आ गया। उसने बाहर निकलते ही एक युवक को पकड़ लिया, ज बवह एक दूसर युवक की मोटर सायकिल पर बैठ कर भागने के चक्कर में था। उसके काफी प्रयास के बाद जब बहादुर बेटी ने उसे नही छोड़ा और शोर मचाने लगी तक आस-पास लोग इकट्ठा हो गये और तब तक पुलिस भी पहुंच गयी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गये अभियुक्त राजू नाई मनकापुर कोतवाली के गांव कुड़ासन का निवासी है। वहीं दूसरा युवक बाइक लेकर भागने में सफल रहा। क्षेत्राधिकारी नगर भरत लाल यादव ने बताया कि नगमा ने बहादुरी का काम किया इसे सम्मानित किया जायेगा  तथा पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर सम्मानित करने के लिए अनुरोध किया जायेगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे