सुल्तानपुर।रविवार को शहर के क्षत्रिय भवन सभागार में सागर टेन्ट पर कार्य करने वाले कूरेभार थाना क्षेत्र के नंदापुर सरैया निवासी राजेश पुत्र अल्गुराम लगभग 47 वर्ष का शव फंदे से झूलता पाया गया।मौके पर पहुँचे लोगो ने दरवाजा खटखटाया पर दरवाज़ा ना खुलने पर अंदर झांक कर देखा तो सन्न रह गए, आनन् फानन में टेन्ट मालिक सागर को सूचना दी सागर ने घर वालो व पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँचे नगर कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र व दरोगा अजय यादव ने छनबीन शुरू कर दी । पूरे हादसे के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया कर हर स्थितियो की जाँच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ