राकेश गिरी
बस्ती। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह द्वारा विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की मासिक समाीक्षा की गयी। इस बैठक मे विकास विभाग से जुड़े सम्बन्धित अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी विकास के निर्धारित 62 प्रारूप पत्र पर गहन समीक्षा किया। इसमें राजस्ववादों के निस्तारण में तेजी लाने तथा अस्पतालों में डाॅक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एंव पाॅच अनुपस्थित डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही हेतु शासन को लिखने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्योलयों में बायेामेट्रिक लगाने तथा कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने हेत निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता के विकास, स्वास्थ्य, विद्युत आदि विभाग कार्यो की समीक्षा में पाया कि संबंधित विभाग सही ढंग से रिपोर्ट प्रस्तुत नही कर रहे है यदि स्थिति मे सुधार नही हुआ तो इनके प्रमुख सचिव को लिखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया तथा सभी विभाग के अधिकारियों को जिसमें विकास, निर्माण, स्वच्छता, कल्याण आदि सम्मलित है वो सही ढंग से रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय तथा बैठक में अधिकारी अपने-अपने विभाग के योजनाओं का अध्यन करके आए। अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता को बोर्ड पर दिखाने तथा एंबुलेन्स सेवा 102 एवं 108 को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिये गये है। जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों को संबंधित धनराशि बाटने तथा आशा बहुओं को समय से भुगतान करने की कार्यवाही का निर्देश दिये गये है। जेई/एईएस के टीकाकरण में तेजी लाने तथा स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने एवं समाज कल्याण के पेंशन योजनाओं को शतप्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिये गये है। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने तथा आवास-विकास एवं निर्माण एंजेन्सिायों को समय से कार्य शूरू नही करने पर शासन को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय द्वारा विकास कार्यो की बिन्दुवार गहन समीक्षा किया गया। इसमंे पीडब्लूडी, विद्युत, जल निगम, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, विभाग के अधिशाषी अभियन्ताओं द्वारा अपने-अपने विभाग के सही रिपेार्ट भेजने को तथा विभागीय कार्यो को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिये गये है। नगर पालिका क्षेत्र में प्रकाश बिन्दु पर एलईडी ब्लब लगाने की समयबद्ध कार्यवाही करने तथा कूडा प्रबन्धन के कार्य करने का निर्देश दिया गया है। विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने की कार्यवाही करने को कहा गया है। बेसिक शिक्षा के पाठ्य पुस्तिका के वितरण, छात्र के नामांकन का सत्यापन करने को निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आप सभी लोग जिम्मेदार अधिकारी है अपने-अपने विभाग के कार्यो को शासन द्वारा निर्धारित नये प्रारूप पर स्वयं अध्यन कर स्वयं सही रिपेार्ट प्रस्तुत करे। विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा हेतु मण्डलायुक्त कार्यालय को समय से रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया है।
इस बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों, अभियन्ताओं के अलावा अन्य संबंधित प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी आरएस पाण्डेय ने विभागवार/बिन्दुवार रिपेार्ट प्रस्तुत किया तथा इस बैठक में परियोजना निदेशक आरपी सिंह, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न विभागो ंके अभियन्ता/वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ