गोंडा। रविवार को अदालत के आदेश पर खाता धारक के बैंक खाते से हजारों रुपए निकाल लेने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मधईपुर गांव के रहने वाले जमादार सिंह का भारतीय स्टेट बैंक शाखा मनकापुर में बचत खाता 1100304729 खुला हुआ था। खाता धारक की मृत्यु 16 मई 2014 को हो गई थी, तदुपरांत 13 जून 2014 को उनके खाते से 50 हजार कैश निकासी के द्वारा निकाल लिया गया। इसके अलावा उनके खाते से एटीएम द्वारा बारी बारी करके हजारों रुपए निकाल लिए गए। इसकी भनक खाता धारक के बेटे कुलदीप सिंह को लगी तब वह बैंक शाखा में जाकर जानकारी की तो पता चला कि उसके पिता के मृत्यु के बाद उसके बैंक खाते में जमा हजारों रुपए निकाल लिए गए है, उस खाते में केवल एक सौ 46 रुपए 99 पैसे शेष बचे हैं। कुलदीप सिंह ने इस मामले की लिखित शिकायत शाखा प्रबंधक, स्थनीय कोतवाली व पुलिस अधीक्षक से की, कि बैंक कर्मचारी के मिली भगत से उसके मृतक पिता के खाते से हजारों रुपए निकाल लिए गए हैं । लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी किसी ने कोई कार्यवाई नही की तब पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। जिस पर अदालत ने गंभीरता पूर्वक मामले को संज्ञान में लेते हुए 22 सितम्बर 2017 को कोतवाली मनकापुर पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया। पुलिस ने रविवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ