बहराइच। नगर पालिका चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को जिले में लगा बड़ा झटका,पूर्व बसपा के नेता व भूत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खाँ सपा में हुए शामिल,बताते चले बसपा नेता के सपा में शामिल होने से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ का तांता सा लग गया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तेजे ख़ाँ के सपा में शामिल हो जाने से समाजवादी पार्टी को ट्रंप कार्ड मिल गया और पार्टी के लोगों ने चुनाव के लिए काफी राहत महसूस किया। रविवार को तेजे खाँ ने बसपा पार्टी छोड़ कर सपा का दामन थाम लिया। पार्टी के बहराइच प्रभारी व सामाजवादी सभा के प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद यादव ने मिलकर तेजे खाँ को सपा की सदस्यता दिलाई और नगर पालिका चेयरमैन के उम्मीदवारी के लिए टिकट पर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की। सपा के जिला कार्यालय में आयोजित नगर पालिका चुनावी सभा में जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया,जिसमे महामंत्री ज़फर उल्लाह खान बंटी, डॉ राजेश तिवारी, विधान परिषद् सदस्य हाजी इमलाक खान, अफसाल अहमद, शान्ति, प्रदीप वर्मा, नंदेश्वर नन्द यादव, अजीत प्रताप सिंह रैकवार, नादीमुल हक़ उर्फ़ अन्नू, अयाज़ शाह, हिमांशु अवस्थी, बाबु खान, अखिलेश यादव, धनञ्जय सिंह पंडित, दुर्गेश सिंह, नजीर अंसारी, जय शंकर सिंह, सुबूर उल्लाह खान, महेश्वर पाण्डेय, बबलू, मेराज उर्फ़ चुनावु, अनुराग सिंह, रक्षा प्रजापति, जितेन्द्र वर्मा आदि लोग मौजूद थे।
पहले हाँथी फिर हाथ का पंजा छोड़ साइकिल पर सवार हुवे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खाँ
अक्टूबर 22, 2017
0
बहराइच। नगर पालिका चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को जिले में लगा बड़ा झटका,पूर्व बसपा के नेता व भूत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खाँ सपा में हुए शामिल,बताते चले बसपा नेता के सपा में शामिल होने से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ का तांता सा लग गया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तेजे ख़ाँ के सपा में शामिल हो जाने से समाजवादी पार्टी को ट्रंप कार्ड मिल गया और पार्टी के लोगों ने चुनाव के लिए काफी राहत महसूस किया। रविवार को तेजे खाँ ने बसपा पार्टी छोड़ कर सपा का दामन थाम लिया। पार्टी के बहराइच प्रभारी व सामाजवादी सभा के प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद यादव ने मिलकर तेजे खाँ को सपा की सदस्यता दिलाई और नगर पालिका चेयरमैन के उम्मीदवारी के लिए टिकट पर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की। सपा के जिला कार्यालय में आयोजित नगर पालिका चुनावी सभा में जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया,जिसमे महामंत्री ज़फर उल्लाह खान बंटी, डॉ राजेश तिवारी, विधान परिषद् सदस्य हाजी इमलाक खान, अफसाल अहमद, शान्ति, प्रदीप वर्मा, नंदेश्वर नन्द यादव, अजीत प्रताप सिंह रैकवार, नादीमुल हक़ उर्फ़ अन्नू, अयाज़ शाह, हिमांशु अवस्थी, बाबु खान, अखिलेश यादव, धनञ्जय सिंह पंडित, दुर्गेश सिंह, नजीर अंसारी, जय शंकर सिंह, सुबूर उल्लाह खान, महेश्वर पाण्डेय, बबलू, मेराज उर्फ़ चुनावु, अनुराग सिंह, रक्षा प्रजापति, जितेन्द्र वर्मा आदि लोग मौजूद थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ