सुल्तानपुर।सुल्तानपुर पुलिस के बेहतर कार्यशैली के चलते एक और बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही बदमाशों को धर-दबोचा इससे पूर्व इनामी बदमाशों को पकड़ कर जेल रवाना किया था जिसके चलते जिले में अपराध की घटना में कमी हुई है।बताते चले मोतिगपुर गाँव के बाहर तालाब के पास डकैती की योजना बनाते समय 5 शतिर बदमाशों को असलहों के साथ जिले की क्राइम ब्रांच की टीम व थाना मोतिग्गरपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ने गिरफ्तार किये गए बदमाशों को असलहों समेत पेश किया।क्षेत्राधिकारी नगर श्यामदेव ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की 21अक्टूबर की रात्रि स्वाट टीम प्रभारी /निरीक्षक आजाद सिंह केशरी व थानाध्यक्ष मोतिग्गरपुर धन्नजय सिंह रात्रि गस्त पर थे,तभी मुखबिर ने सुचना दी की मीरपुर सरैया से ठकुरैया जाने वाले मार्ग पर तालाब के किनारे 5 हथियार बन्द बदमाश इकट्ठा होकर लूट की योजना बना रहे है ।यदि शीघ्रता की जाय तो उन्हें पकड़ा जा सकता है।स्वाट टीम व् मोटिगरपुर की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश देकर उन 5 शातिर अपराधियों को काबू में कर लिया।तलाशी लेने पर उनमे से एक के पास तमंचा 315 बोर व 2 अदद कारतूस ,दूसरे के पास भी एक तमंचा 315 बोर तथा बाकी के पास 2 चाकू बरामद हुए।पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गुड्डू मिश्रा पुत्र रामसजीवन मिश्रा पण्डित का पुरवा नानेमऊ,रमापति वर्मा पुत्र शिव प्रशाद वर्मा दुबिहा थाना धनपुर गोंडा,अन्नू पुत्र शिवप्रसाद वर्मा पता उपरोक्त,रामवख्श वर्मा पुत्र बालेश्वर वर्मा दूल्हा पुर थाना धनपुर गोंडा तथा रामउजागिर वर्मा पुत्र जगत प्रसाद वर्मा जगदीशपुर कट रा थाना वजीरगंज गोंडा बताया।थाना मोतिग्गर पुर में गिरफर बदमाशों के विरुद्ध अपराध क्र0-157/17 धारा-399/402 ,मु0 अपराध स0-158/17 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट,मु0अपराध स0--159/17 धारा--3/25आर्म्स एक्ट,मु0 अपराध स0--160,161/17 धारा--4/25 का अभियोग पंजीकृत कर इन्हें जेल रवाना किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ