राकेश गिरी
बस्ती।आज सुबह के समय हाइवे पर टोल प्लाजा चौकड़ी के पास सवारियो से भरी आनियंत्रित ट्रेब्लर खडी ट्रक में घुस गयी। भोर का समय होने के चलते यात्री नींद में थे। आप पास के लोगो की मदद से लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को एंबुलेंस से सीएचसी हर्रैया ले जाया गया जहां से दो लोगो की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायलो को अस्पताल भेजवाने काफी मदद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ से गोरखपुर सवारी लेकर जा रही ट्रेब्लर संख्या यूपी 32 जीएन 2540 हाइवे पर टोलप्लाजा के पास खडी ट्रक में घुस गयी। भीषण दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो में छांगुर पुत्र काशी निवासी हाटा लखनऊ, जैस पुत्र परवेज अख्तर निवासी गोडंबा लखनऊ, जीतेन्द्र चैहान पुत्र सनन चैहान निवासी बुहई टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, सूर्यभान पुत्र कालिका निवासी छवामिल बक्सी तालाब जानकी पुरम लखनऊ, चालक मो0 अहमद पुत्र अब्दुल निवासी आछोरा इनाइत नगर जनपद फैजाबाद व खलासी रामू, राकेश सिंह पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी खरवनियाकला थाना महुली जिला संतकबीर नगर, सुधीश गंगवार पत्नी अरूण गंगवार निवासी लखनऊ घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची पीआरबी 0840 ने घायलो को एंबुलेंस से सीएचसी हर्रैया भेजवाया जहां पर डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद जैस व छांगुर की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पातल रेफर कर दिया। शेष घायलो का इलाज चल रहा है।
अक्सर देखा जाता है कि रोड किनारे खड़ी ट्रकों से अधिकतर दुर्घटनाएं होती रही है इसके बावजूद हाईवे पर गाड़ियों के अनाधिकृत रूप से खड़ा होना नही रुक पा रहा है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ