गोंडा । नगर के मौर्य नगर चैराहे के पास गांेडा लखनऊ मार्ग पर किसी वाहन से मोबिल आयल गिरकर फैल गया। उसकी चपेट में आकर करीब आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार लोग चोटिल हो गये। दूकानदार मो0 इरफान व असलम ने बताया कि नपाप के ईओ को सूचना देने के लिए फोन किया गया। तो उनका मोबाइल संपर्क से बाहर बता रहा था। वहीं एसडीएम ने देखवाने की बात कही थी। किसी के न आने पर असलम ने स्वयं उस पर धूल डालकर मोबिल के चिकनाई को खत्म किया। जिससे लोग चोटिल होने से बचने लगे। शाम तक नगर पालिका व प्रशासन की तरफ से कोई दिखाई नहीं दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ