राकेश गिरी
बस्ती । वजन दिवस के दिन शुक्रवार को आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उ.प्र. जिलाध्यक्ष फूलमती चौधरी के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह को ज्ञापन देकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय वृद्धि और राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग किया।
जिलाध्यक्ष फूलमती चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 4 दिन के भीतर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय वृद्धि का आश्वासन दिया था किन्तु निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी सरकार ने मांगो को तो स्वीकार नहीं किया, उल्टे हक मांग रही आंगनवाडी कार्यकत्रियांें पर लाठियां बरसायी गई। इससे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां डरने वाली नही है। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती, चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा।
जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित धरने को सुनीता पाण्डेय, रजनी देवी, आशा देवी, सुनीता दूबे, प्रभावती चौधरी, मंजू मिश्रा, शशि बाला सिंह, भागवन्ती देवी आदि ने सम्बोधित किया। मांग किया कि उनकी मांगो को सरकार तत्काल स्वीकार करे।
धरने में गीता देवी, अर्चना, लालपती, उर्मिला, शिवकला वर्मा, केशरी देवी, रानू देवी, तारावती, कुसुम मिश्र, विन्दू सिंह, कुसुम गुप्ता, प्रभावती चौधरी, रेवती त्रिपाठी, नीतू देवी, ऊषा चौधरी, रेखा देवी, शकुन्तला देवी, वंदना पाण्डेय, माधुरी श्रीवास्तव, जडावती सिंह, माया देवी, प्रतिभा पाण्डेय, सूरसती, पुष्पांजलि, चन्द्रकला, करूणा के साथ ही बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ