Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जिला पंचायत राज अधिकारी ने उ.प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के साथ किया बैठक


राकेश गिरी 
बस्ती । जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल ओझा ने उ.प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ द्वारा दिये गये ज्ञापन, मांग पत्र आदि के आधार पर संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 13 विन्दुओं पर कार्यवृत्ति जारी किया है।
यह जानकारी देते हुये संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि संरक्षक महेन्द्र चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयराम यादव, कोषाध्यक्ष राघव प्रसाद, मंत्री सोमईराम आजाद की उपस्थिति में समस्याओं पर विचार विमर्श के बाद जारी कार्यवृत्ति में अनेक प्रस्ताव स्वीकार कर लिये गये हैं।
बताया कि सफाई कर्मियों को 1 से 5 तारीख के मध्य वेतन भुगतान, सफाई उपकरण देने हुये ग्राम प्रधान, सचिवों को निर्देश पत्र, स्थानान्तरण शासन द्वारा जारी नीति के अनुसार किये जाने, मासिक पे रोल ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर से जारी किये जाने, महिला एवं विकलांग सफाई कर्मियों का स्थानान्तरण 5 किलोमीटर के दायरे में किये जाने, मृतक सफाई कर्मियों के आश्रितों को सम्पूर्ण देयक के साथ पारिवारिक पेंशन, विकलांग या गर्भवती महिला सफाई कर्मियों की डियूटी रोस्टर प्रणाली से न लगाये जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिये बजट की मांग, सफाई कर्मियों को कैशलेस कार्ड, विकास खण्ड और जिला मुख्यालयों पर तैनात सफाई कर्मियों द्वारा शोषण बंद किये जाने आदि विन्दुओं पर सहमति बनी। इसके अतिरिक्त विन्दुओं पर चरणबद्ध ढंग से निर्णय लिये जायेंगे। 
जिला पंचायत राज अधिकारी ने कार्यवृत्ति की प्रति सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं कार्यालय सहायक को भेजा है जिससे कार्यवृत्ति का पालन हो सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे