राकेश गिरी
बस्ती । स्वच्छता अभियान की गूंज ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखायी देने लगी है। शनिवार को दुबौलिया विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा में शिक्षकांे, छात्रों ने मिलकर विद्यालय परिसर में सघन अभियान चलाया। इसी कड़ी जिला स्काउट मास्टर डा. कुलदीप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह ने स्वच्छता के महत्व, योग, मैसेन्जर ऑफ पीस एवं स्काउट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अभियान में प्रधानाध्यापिका मालती देवी, सत्य प्रकाश सिंह, रिकूं कुमार, आभा सिंह, इब्राहीम, सुरेन्द्र, साकरून, सौरभ, शिवांगी आदि ने योगदान दिया। सामूहिक सहयोग से विद्यालय का स्वरूप देखते ही देखते सुन्दर बन गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ