Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:शतप्रतिशत शून्य से पाॅच वर्ष के बच्चों का वजन कराया जाना सुनिश्चित करे :डीएम


राकेश गिरी 
बस्ती।  जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने आगामी 27 अक्टूबर 2017 वजन दिवस को प्रत्येक दशा में शतप्रतिशत शून्य से पाॅच वर्ष के बच्चों का वजन कराया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा है कि मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजनाधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों जैसे एएनएम व आशा, खण्ड शिक्षाधिकारी, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक व मुख्य सेविका तथा जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों एवं जनसमुदाय के सहयोग से वजन दिवस अभियान को सफल बनाने की दिशा में पूरे मनोयोग से जुड़कर शतप्रतिशत शून्य से पाॅच वर्ष तक के बच्चों का वजन किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है कि विगत 24 अक्टूबर 2017 को आगनबाड़ी कार्यकर्ती/सहायिकाओं के दिनाॅक 22 अक्टूबर 17 से हड़ताल पर चले जाने के कारण समस्त आगनबाड़ी केन्द्रो पर वजन नही कराया जासका। आगामी 27 अक्टूबर 17 को किसी भी गड़बडी़ की आशंका से बचने के लिए जिलाधिकारी  द्वारा अतिरिक्त व्यवस्था के तौर पर वजन दिवस को सफल बनाने की दिशा में उक्त विभागीय अधिकारियों को इस तरह के निर्देश दिये गये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे