राकेश गिरी
बस्ती । हिंदू युवा वाहिनी ने भाजपा की रीतियों और नीतियों को आत्मसात करना शुरू कर दिया है भले ही इस की वजह योगी आदित्यनाथ हों लेकिन कुछ मुद्दों पर वाहिनी ने कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया है इसी क्रम में हिंदू युवा वाहिनी ने योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया अभियान को बस्ती जिले से आरम्भ किया गया है। प्रदेश प्रभारी और हिंदु युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र सिंह ने वाहिनी जिलाध्यक्ष अज्जु हिंदुस्थानी के नेतृत्व में गांधीनगर के टाउन क्लब से कंपनी बाग तक सफाई अभियान में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस मौके सफाई के महत्व को बताते हुए कहा कि देश मे जितनी मौते मासूम बच्चों की होती है उसकी आधी संख्या हमारे पूर्वांचल की है इसलिए यहां इस अभियान का महत्व ज्यादा है साथ ही पालीथिन को पर्यावरण का दुश्मन है इससे भी निजात देने का प्रयास मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ