राकेश गिरी
बस्तीः प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नामित निकाय चुनाव समिति की बैठक पार्टी दफ्तर पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगरपालिका परिषद बस्ती सहित हरैया, बभनान, रूधौली, बनकटी नगर पंचायत से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों की सूची पर गहन विचार विमर्श किया गया। समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को भेज दी गयी।
चुनाव समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने पार्टी नेतृत्व की मंशा को स्पष्ट करते हुये कहा कि नगर निकाय चुनाव में पार्टी सभी सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी तय करने के लिये चुनाव समिति का गठन किया है, जिससे सभी अपनी जिम्मेदारी का अहसास कर सकें। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर चुनाव समिति कार्यकर्ताओं को वरीयता के आधार पर प्रत्याशी का चयन करे।
उक्त जानकारी देते हुये कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने बताया कि नगरपालिका परिषद बस्ती से कुल 12, नगर पंचायत हरैया से 2, रूधौली से 2, बभनान से 1 तथा बनकटी से दो लोगों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। कमेटी ने गहन मंत्रणा के बाद अपने फैसले से सम्बन्धित पैनल प्रदेश नेतृतव को भेजा गया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रामजियावन, प्रदेश कांग्रेस सचिव जयंत चौधरी, पूर्व लोस प्रत्याशी अंबिका सिंह,, पूर्व विस प्रत्याशी राना कृष्ण िंककर सिंह, सईद अहमद खां, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, राम मिलन चतुर्वेदी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. शीला शर्मा, सेवादल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कन्नौजिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शिवम शुक्ला, अल्पसंख्या विभाग क अध्यक्ष डात्र वाहिद सिद्धीकी, अनुसूचित जनजाति विभाग के जिलाध्यक्ष लालजीत पहलवान प्रमुख रूप से उपस्थित थे। चुनाव समिति की बैठक के दौरान टिकट के दावेदारों की गहमागहमी पार्टी दफ्तर के बाहर जारी रही। हर कोई चुनाव समिति के फैसले जानने को आतुर था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ