Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर पत्रकारों में शोक



बस्ती। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी हनुमत प्रसाद मिश्र (80) के निधन पर शोकाकुल पत्रकारों ने प्रेस क्लब सभागार में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दी। श्री मिश्र काफी समय से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार अयोध्या के सरयू घाट पर किया गया। श्री मिश्र कई विद्यालयों एवं संस्थाओं के प्रबन्धक के साथ ही बस्ती शोभा समाचार पत्र के सम्पादक भी थे। इसके साथ ही श्री मिश्र पूर्व में विकास खण्ड साऊंघाट के ब्लाक प्रमुख भी रहे।
    शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्र नाथ तिवारी, संरक्षक प्रकाश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि श्री मिश्र का पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित था, उनके निधन से पत्रकार जगत शोकाकुल है। प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, महामंत्री महेन्द्र तिवारी, शिवशंकर लाल श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, काशी दूबे आदि ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मिश्र सहज, सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, वे सामाजिक गतिविधियों में विशेष रूचि रखते थे। 
    श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पत्रकार रामसेवक पाण्डेय, अरूणेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार उपाध्याय, सरदार जगवीर सिंह, प्रवीण कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार मिश्र, राकेश गिरि, राघवेन्द्र सिंह,  पंकज कुमार सोनी, पुनीत ओझा, सैय्यद जीशान हैदर रिजवी, वसीम अहमद, सन्दीप गोयल, संतोष श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश शर्मा के अलावा गिरीश मिश्र, सत्येन्द्र सिंह भोलू आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे