आयोजित हुआ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । शहर स्थित हादीहाल में नगर पालिका परिषद बेल्हा के चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल रहे । मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस दौरान भाजपा से नगर पालिका चुनाव में दावेदारी कर रहे लोगो ने भारी संख्या में अपने समर्थको के साथ सम्मलेन में आत्मविश्वास से लबरेज होकर ने भागेदारी निभाई ।सम्मेलन में पहुचे मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल को कार्यकर्ता ने माला फूल के साथ स्मृति चिन्ह भेट कर भव्य स्वागत किया । इस तरह यहॉ पर नगर पालिका चुनाव को लेकर दिन प्रति दिन सरगर्मियॉ तेज हो रही है, जबकि अभी तक किसी पार्टी ने प्रत्यशी की घोषणा नही किया है ।नगर पालिका परिषद बेल्हा चुनाव महिला सीट होने के कारण महिलाओ की भागीदारी जहॉ अधिक दिख रही वही कई महिला दावेदारी अपने पुरुष के भरोसे चुनाव मैदान में है। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने कहा की 2014 ,2017 के बाद भाजपा कार्यकर्ता जित की हैट्रिक लगाने जा रहा है। भाजपा को निकाय चुनाव में भारी बहुमत मिलेगी। इस दौरान उन्होंने सरकार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुये कहा की छः माह के योगी सरकार ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया। प्रदेश में अपराधियों की जगह अब जेल में होगी। सम्मेलन में मौजूद रानीगंज विधायक धीरज ओझा ने अपने सम्बोधन में प्रदेश व केन्द्र सरकार के विकास कार्यो पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि जनता सरकार के विकास कार्यो को देखते हुए इस चुनाव में भी भाजपा के प्रत्यशियों को भारी बहुमत प्रदान करेगी । सम्मेलन में अध्यक्ष व सभासद पद से चुनाव में दावेदारी करने वालो के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम में प्रतापगढ निकाय चुनाव प्रभारी काशी त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री अवधेश मिश्र, रवि प्रताप सिंह नीरज ओझा समेत आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ