Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:कैंसर पीड़ित माँ के इलाज के लिए बेटी ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार


राकेश गिरी 
बस्ती यूपी । बस्ती सदर कोतवाली के बैरिहवा मोहल्ले की रहने वाली कैंसर पीड़ित महिला राजवंती ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है,जिससे उस का इलाज हो सके और जान बच सके,कैंसर पीड़ित राजवंती के परिवार पर दुखों का पहाड़ उस वक्त टूट पड़ा जब दुर्घटना में उस के पती राज कुमार का एक पैर कट गया, पती के पैर कटने के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी राजवंती के कंधों पर आ गई,वह एक प्राइवेट अस्पताल में दायी की नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करने लगी, इस के बाद राजवंती को भी कैंसर हो गया,कैंसर होने के बाद राजवंती नौकरी करने में असमर्थ हो गई,इधर-उधर रिश्तेदारों से मदद लेकर राजवंती का एक साल पहले कैंसर का आप्रेशन कराया गया,लेकिन अब दोबारा राजवंती को ट्यूमर हो गया है,परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है,अब इलाज के लिए पैस भी नहीं है,पती का पैर कट जाने की वजह से अब कमाने वाला भी कोई नहीं है,पत्नी की बीमारी के बाद पती राजकुमार ने हिम्मत नहीं हारी, एक पैर कटने के बावजूद भी दूसरे का आटो चला कर थोड़े बहुत पैसे कमा कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं,पैसों के अभाव में कैंसर पीड़िता का भी सही से इलाज नहीं हो पा रहा है, बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है,कैंसर पीड़ित राजवंती के पती और बेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है ।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे