Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:"पलको में आकाश" की हुई समीक्षा बैठक



शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । शहर के पूरेईश्वरनाथ में रविवार को गत दिवस प्रकाशित पुस्तक " पलको में आकाश " की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्व अधिवक्ता वारिष्ठ कवि एंव साहित्यकार भानू प्रताप त्रिपाठी " मराल " ने एंव संचालन सुरेश नारायण व्योम ने किया । इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में वारिष्ठ साहित्यकार - कवि डॉ दयाराम मौर्य "रत्न" मौजूद रहे ।  कार्यक्रम की शुरूवात मॉ सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्वालित एंव पुष्पअर्पित कर हुआ । बैठक मे उपास्थित लोगो ने पुस्तक की सराहना करते हुए कवयित्री ज्योति त्रिपाठी की प्रंससा करते हुए कहा कि इस पुस्तक की रचनाओ में समाजवाद की झलक दिखाई देती है और इतना ही नही आशावादी विचार धारा से ओत- प्रोत पुस्तक है ।
"पलको में आकाश" पुस्तक की समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से अधिवक्ता राम सेवक त्रिपाठी, सूर्यकान्त निराला, राम सहाय कुंज, डॉ सलभ सिह, अखिल नारायण सिह, शेष नारायण दूवे, आनन्दमोहन ओझा, राज किशोर त्रिपाठी रागी, शिवेश शुक्ल समेत आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का आयोजन कवि एंव अधिवक्ता प्रेम कुमार त्रिपाठी " प्रेम " ने किया । अन्त में कवि पत्रकार सलभ सिह एंव अखिल नारायण सिह का लोगो ने पुस्तक के प्रकाशन में सहयोग हेतु अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे