सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में सुबह हुए एक सड़क हादसे में 3 लोगो की मौत हो गई | घटना सैनी कोतवाली के डोरमा गाँव के पास एन एच-2 पर हुयी | जिसमे एक जानवरों से भरी डीसीएम गाडी को ट्रक ने पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी | टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि डीसीएम में बैठे 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई | घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुची सैनी पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से तीनो लाशो को बाहर निकल कर पोस्ट-मार्टम के लिए भेजा है | सर्किल अफसर सिराथू के मुताबिक ट्रको के आपस में टकराने से तकरीबन 1 घंटे नेशनल हाई वे-02 का ट्राफिक प्रभावित हुआ था , जिसे अब समय कर दिया गया है |
स्थानीय युवक अनवर अली के मुताबिक सैनी के डोरमा गाव में हुए इस सड़क हादसे में मरने वाले सभी तीनो लोग मध्य प्रदेश के सीधी जिले के धनौर गाव के रहने वाले थे | ये सभी लोग कौशाम्बी की अझुआ पशु मंडी में अपने जानवरों को बेचने आये थे | बाज़ार पहुचने से पहले की डीसीएम का टायर पंचर हो गया था जिसे डीसीएम का ड्राइवर अजीज बदल रहा था | जिसके पास पशु व्यापारी मोहम्मद राजू और जावेद खड़े थे | इसी दौरान पीछे से तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी | जिसकी चपेट में आने से अजीज , मोहम्मद राजू और जावेद की मौके पर ही मौत हो गई |
डोरमा गाव के पास हुए सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची | जरुरी कार्यवाही करते हुए पुलिस बल ने तीनो लाशो को स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम के लिए भेजा | इसके साथ ही मृतक लोगो के पास में मिले मोबाइल से उनके घर के लोगो को सूचना दी है | सर्किल अफसर सिराथू अंशुमान तिवारी के मुताबिक मौके पर पहुची सैनी पुलिस ने लाशो को कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है | मृतक लोगो के परिवार वालो के आने के बाद तहरीर लेकर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ