Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

VIDEO में देखिये नशे में टल्ली सिपाही का ड्रामा

 
सत्येन्द्र खरे 
यूँ तो आपने महखाने के बाहर बहुत के नसे में टल्ली लोगो को झूमते देखा होगा, लेकिन आपने खाकी वर्दी धारी को बहुत कम ही नसे में टल्ली होकर झूमते देखा होगा ..... अगर नहीं देखा हो तो हम आपको दिखाते है एक ऐसा ही खाकी वर्दीधारी सिपाही .....जो शराब में नसे में इतना टल्ली हो चूका है कि उसे इस बात का जरा भी इल्म नहीं है कि वह सड़क पर अपने महकमे की इज्जत पर दाग लगा रहा है | ....
वीडियो: SDM के गाड़ी के सामने सिपाही का ड्रामा 

नसे में धुत वर्दीधारी सिपाही की करतूत का यह वीडियो कौशाम्बी जिले का है | जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि नसे में टल्ली होकर सिपाही बाबू सड़क पर कभी एसडीएम की गाडी के आगे खड़े होकर नौटंकी कर रहा है तो कभी आस-पास की चाय की दुकानों पर बैठ कर नेताओ, पत्रकारों और अपने महकमे के बड़े अफसरों को बुरा-भला कह रहा है | 
वीडियो : सिपाही का ड्रामा

बताया जा रहा है कि नसे में धुत इस सिपाही का नाम राजेश्वर सिंह है | मौजूदा समय में राजेश्वर सिंह पुलिस लाइन में तैनात है | कई सालो से थाने या चौकी में तैनाती न मिलने से सिपाही काफी परेशान रहता है | आज भी वह जिले में नए आये एसपी प्रदीप गुप्ता से तैनाती का प्रार्थना पत्र लेकर उनके दफ्तर में पंहुचा था , लेकिन एसपी ने सिपाही का रिकार्ड देखकर उसे थाने या चौकी में पोस्टिंग देने से मना कर दिया | जिसके बाद सिपाही का शराबी अंदाज एसपी कौशाम्बी के दफ्तर के बाहर सरेआम हो गया | 
अगला वीडियो : सिपाही का ड्रामा

नसे में धुत सिपाही के कारनामे की जानकारी मिलते ही मंझनपुर पुलिस ने नसे में धुत सिपाही को अपने सरकारी वाहन में किसी तरह बैठाकर थाने ले गई जहा भी वह काफी देर तक हंगामा करता रहा |
अगला वीडियो : सिपाही का ड्रामा

 नसे में खाकी वर्दी का मजाक बनाने वाली इस घटना पर जब हमने एसपी कौशाम्बी प्रदीप गुप्ता से बात किया तो उन्होंने कड़ी कार्यवाही का दावा तो किया लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ़ मना कर दिया |     
अंतिम वीडियो : सिपाही का ड्रामा
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे