गोंडा।एक 40वर्षीय महिला की ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने उसकेशव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेजा है। नगर कोतवाली के रानी बाजारनिवासी पूनम पत्नी राम प्रकास सुबह घूमने के लिए निकली थी। रेलवे लाइन के उसपार से घूम कर वापस आ रही थी। बड़गांव के रेलवे लाइन को पार करते समय अचानकट्रेन आ गई जिस के ठोकर से घायल हो गई। उस को अस्पताल लाया गया। थोड़ी देरइलाज चलने के बाद मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ