गोंडा:परसपुर थाना क्षेत्र में डेहरास के पास एक30 वर्षीय युवक की अज्ञात वाहन सेकुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कोतवाली देहात थाना के बभनी कानूनगो निवासी नाथू रामप्रजापति पुत्र महादेव बाइक से परसपुर गया था। देर शाम को वापस घर लौट रहा था।डेहरास के पास एक अज्ञात वाहन के चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। उसके पाससे मिले आई कार्ड से उसकी पहचान हो सकी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ