गोंडा: कमा कर घर लौट रहे एक युवक से जहर खुरानी गिरोह ने ठंडा में नशीला पदार्थमिला कर पिला दिया इस के बाद युवक से 22 हजार नगद और मोबाइल सहित सारासमान लूट ले गये। युवक को बेहोशी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इटिया थोक थाना के निबिहा परसा पुर गांव के निवासी सरजू पुत्र राम अवतार लखनऊसे ट्रेन से गोंडा रेलवे स्टेशन पर उतरा और घर जाने के लिए सवारी का इंतजार करनेलगा। तभी दो युवक उसको मिले कहा कि हम लोग भी इटियाथोक जा रहे है। उन्हीं केसाथ में अपाची गाड़ी पर बैठ लिया। एक दुकान पर रुक कर ठंडा पीने के बादइटियाथोक की तरफ चल दिया। रास्ते मे सरजू बेहोश हो गया। उसको बहलोलपुर गांवके पास सड़क के किनारे फेक दिया। सुबह होने पर कुछ लोगों ने उस को देखा औरपहचान किया। बेहोशी हालत में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने परउसने बताया कि उसके पास 22 हजार रुपये और समान था
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ