गोंडा: विकास खंड हलधरमऊ अन्र्तगत ग्राम बरांव में सर्व यूपी ग्रामीण बैंक निन्दूराद्वारा एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रगतिशीलकिसान ओंकारनाथ तिवारी एंव संचालन सर्व यूपी ग्रामीण बैंक निन्दूरा के शाखाप्रबन्धक शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने किया। गोष्ठी को सम्बोधत करते हुए बैंक के क्षेत्रीयप्रबन्धक आशुतोष चोपडा ने भारत सरकार एंव बैंक द्वारा किसानों के लिए चलाई जारही अनेकों लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार बताया। और सरकारी योजनाओं कालाभ लेने के लिए कृषि विभाग में पंजीकरण कराने की सलाह दी। उप कृषि निदेशकड़ा.0 मुकुल तिवारी ने कहा कि सभी किसानों को कृषि विभाग में पंजीकरण करानाअनिवार्य हो गया है। अब सरकारी केद्रों पर बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी फसल कीबिक्री नही हो पायेगी। और न ही उन्हे कोई अनुदान ही मिल पायेगा। उन्होंने किसानोंके हित में पंजीकरण कराने की ससभी किसानों से अपील भी की। एसपी शर्मा, एसडीओकृषि बलजीत कुमार एवं डीडीएम नाबार्ड संजय श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोगों ने भीगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अनेकों लाभकारी जानकारी दी। अनिल शुक्ला, डीएनपाण्डेय, सुधाकर तिवारी राकेश यादव एवं सुधीर कुमार तिवारी सहित भारी संख्या मेंकिसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ