राकेश गिरी
बस्ती । स्काउट गाइड प्रशिक्षण से छात्रों का जीवन संवरता है। यह विचार दुबौलिया विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय सिकटिहवा के परिसर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड और योग प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर टेंट रंगोली का निरीक्षण करते हुये रामचरित वर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में छात्रों ने पटाखा मुक्त दीपावली बनाने और चाईनीज सामानों के बहिष्कार का शपथ लिया।
जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह ने बच्चों को साहसिक क्रिया कलाप, टेंट बनाने,बिना बर्तन भोजन बनाने, आसन, प्राणायाम, आदि के बारे में जानकारी दिया। वेस्ट गाइड जानकी, वेस्ट स्काउट उदय प्रताप को चुना गया। टेंट प्रतियोगिता में महिमा की कमल टोली प्रथम, सारिका की गुलाब टोली दूसरे स्थान पर, रँगोली में अंजली की गुलाब टोली प्रथम, तनू की कमल टोली दूसरे स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में अमन की शेर टोली प्रथम और सुरेन्द्र की बाघ टोली दूसरे स्थान पर रही। स्काउट संवर्ग में सूरज की बाघ टोली प्रथम, विशाल की शेर टोली द्वितीय स्थान पर रही। सोशल एक्शन नेटवर्क द्वारा प्रतिभागियों का हौसला बढाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्रीराम, संजय कुमार सिंह, सरवर जमाल, रूशीला दिवाकर, जे.पी. सिंह, घनश्याम, रीतेश कुमार श्रीवास्तव, राधा सिंह, कलावती, अनिल सिंह, दिनेश सिंह, सूर्य नरायन सिंह, रामपाल सिंह आदि ने योगदान दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रेनू यादव, मोनी राजभर, महिमा राजभर, रोली चौधरी, अंजली, सलोनी, सूरज कुमार, मनीष आदि ने हिस्सा लिया। प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने दहेज गीत गाकर वाह वाही लूटी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ