राकेश गिरी
बस्ती । भारतीय जनता पार्टी नेत्री दिव्या त्रिपाठी ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवटिया में मिशन इन्द्रधनुष योजना का बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर योजना का शुभारम्भ किया। कहा कि केन्द्र सरकार ने मिशन इन्द्रधनुष योजना के द्वारा नौनिहालों के स्वास्थ्य हेतु बड़ा अवसर दिया है। अभिभावकों को चाहिये कि अपने पाल्यों को इसका लाभ दिलायें।
इसके पूर्व स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को सम्बोधित करते हुये दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने नौनिहालों को बीमारियों से बचाने के लिये इन्द्रधनुष रूपी उपहार दिया है। इसके तहत मस्तिष्क ज्वर, टी.वी., पीलिया, गला घोंटू, काली खासी, निमोनिया आदि बीमारियों से बच्चों को मुक्ति मिल सकेगी। जागरूकता रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से बेलाडी चौराहा होते हुये पुनः स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची।
कार्यक्रम में डा. आफताब रजा, डा. ए.एन. सिंह ने इन्द्र धनुष योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मनोज उपाध्याय, सुधीर तिवारी, राम यज्ञ, रामफेर मौर्य, शिवांकर पाण्डेय, भारती सिंह, शैल कुमारी के साथ ही अनेक लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ