Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती: इस साल एनएच-28 पर 150 लोगो ने गवायी जान..जाने कैसे ?


राकेश गिरी 
बस्ती  । बस्ती एनएच-28 पर रफ़्तार संग लगातार बढ़ रही है हादसों की संख्या,हर साल एक्सीडेण्ट में मरने वालों की संख्या का ग्राफ बढ़ता जा रहा है,इस साल अब तक 150 से ज्यादा लोगों ने हादसों में अपनी जान गंवा दी है,इसका प्रमुख कारण जगह-जगह अवैध कट्स और यातायात नियम का पालन न होने की वजह से एक्सीडेंट का ग्राफ बढ़ता जा रहा है,इसे रोकने के लिए व्यापक स्तर पर पहल होनी चाहिए,


बस्ती जिले में नेश्नल हाइवे बनने से गाड़ियों की रफतार तो बढ़ी,लेकिन सड़क सुरक्षा के व्यापक इंजेजाम न होने से हादसों की संख्या में साल-दर साल इजाफा होता जा रहा है,पिछले 5 सालों में हादसों में लगभग 60 प्रतिशत की वृद्धी हुई है,जिले के 80 किलो मीटर हाइवे पर 13 डेंजर प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां पर सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं,हादसों में मरने व घायल होने की बात की जाए तो 2013 में 149 हादसे हुए,जिसमें 85 की मौत और 83 लोग घायल हुए, 2014 में 116 हादसे हुए जिसमें 81 की मौत और 79 घायल हुए,2015 में 172 हादसे हुए जिसमें 105 की मौत और 107 घायल हुए,2016 में 198 हादसे हुए जिसमें 135 की मौत और 132 घायल हुए वहीं 2017 में अब तक 218 हादसे हुए 150 से ज्यादा की मौत और 133 लोग घायल हुए,इन आंकड़ो को आप देख कर आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं की एक्सीडेंट का किस तेजी के साथ लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है,हादसों में ज्यादा तर मरने वालों की अम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है,जब कोई बड़ा हादसा होता है तो प्रशासन स्तर से पुलिस,आरटीओ और एनएचआई को निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद फिर वही पुराना सिस्टम शुरू हो जाता है। 


हाइवे पर एक्सीडेंट की सबसे बड़ी वजहे अवैध कट्स हैं, पेट्रोल पम्प और ढ़ाबों के सामने हाइवे के डिवाइडर को काट कर रास्ता बना दिया गया है, जिसकी वजह हाइवे को क्रास करते समय हादसा हो जाता है, अवैध रूप से रास्ता बनाने वालों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है,इस के अलावा हाइवे पर पेट्रोल पम्प और ढ़ाबों के सामने सड़क पर ही गाड़ियों को पार्किंग करने की वजह से भी अक्सर एक्सीडेंट हो जाता है, रात के समय तेज रफतार से चलने वाली गाड़ियां सड़क पर खड़ी गाड़ियों से टकरा जाती है,हाइवे पर कई जगह पर ऐसे ओवर ब्रज बनाए गए हैं जहां उस की जरूरत नहीं थी,और जिस जगह पर सबसे ज्यादा ओवर ब्रिज की जरूरत थी वहां ओवर ब्रिज बनाए ही नहीं गए, जिसकी वजह से भी आए दिन रोड को क्रास करते समय हादसा हो जाता है

जिस तरह से नेश्नल हाइवे पर साल दर साल हादसों में मरने और घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है उस को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर पहल होनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे