Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच निर्भया सेना के सदस्यों ने सफाई कर मनाई गांधी जयंती

बहराइच पयागपुर क्षेत्र के निर्भय सेना के तत्वाधान में आयोजित गांधी जयन्ती कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया ।
उपस्थिति सदस्यो को गांधी जी के जीवन परिचय,आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उनके बतलाए पद चिन्हों पर चलने हेतू सदस्यों को प्रेरित किया गया तत्पश्चात स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर के अधीक्षक डॉ. एन. बी.जायसवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया व परिसर की सफाई कार्य झाड़ू लगाकर सफाई कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया  
सफाई कार्य मुख्यद्वार बाह्य परिसर आंतरिक परिसर में सम्पूर्ण रूप से कर के संपन्न हुआ इस दौरान चन्दन त्रिपाठी जिला अध्यक्ष निर्भया सेना बहराइच समाजिक कार्यकर्ता अनुपम शुक्ल कौशल त्रिपाठी सुरजशर्मा नीतीश शुक्ल  दीपक सहित दर्जनों युवाओं का विशेष  सहयोग व योगदान रहा युवाओं के इस पहलपर समूचे स्वास्थ्य कर्मी मरीज व तीमारदारों ने उनके उज्ज्वल भविष्यकी कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे