अखिलेश्वर तिवारी
उत्पीड़न बंद न हुआ तो होगा आंदोलन
बलरामपुर । एक ओर जहां केंद्र व प्रदेश की सरकार गांव के विकास को लेकर तमाम दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर गांव के विकास में भागीदारी करने वाले प्रतिनिधि ग्राम प्रधानों ने उत्तर प्रदेश सरकार पर प्रधानों के उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है । अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार प्रधानों का उत्पीड़न कर रही है उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है तथा एक एक करके प्रधानों के सारे अधिकार खत्म करने की साजिश की जा रही है । गांव के विकास से संबंधित सबसे अधिक जानकारी रखने वाला जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान होता है इसके बावजूद ग्राम प्रधानों को नजर अंदाज किया जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा की ग्राम प्रधान गांव के विकास के लिए हर समय तत्पर रहते हैं परंतु उन्हें सरकार के नुमाइंदे व अफसर सक की नज़रों से देखते हैं । जबकि सरकारी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और बगैर चालीस प्रतिशत कमीशन ले लिए बजट रिलीज नहीं करते । उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी कि यदि उत्पीड़न तत्काल बंद नहीं हुआ और ग्राम प्रधानों की जायज मांगों को माना नहीं गया तो नवंबर माह में महापंचायत आयोजित की जाएगी तथा विधानसभा का घेराव कर अपनी ताकत दिखाया जाएगा । उन्होंने कहा कि आगामी 23 - 24 अक्टूबर को गोंडा के बेलसर में मंडलीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री सम्मिलित होंगे जिन्हें ग्राम प्रधानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा जाएगा । नवंबर माह में महापंचायत का आयोजन होगा जिसमें आर पार की लड़ाई की रणनीति तय की जाएगी । स्वच्छ भारत मिशन पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय होना चाहिए यह आवश्यक है । परंतु सरकार द्वारा दिए जा रहे सहायता राशि ₹12000 काफी कम है । इतने रुपए में शौचालय ढंग से नहीं बन सकता, इसे बढ़ाया जाना चाहिए । साथ ही इस पूरे कार्यक्रम में पारदर्शिता होनी चाहिए । कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रभारी सौरभ त्रिपाठी द्वारा कराया गया था, जिसमें प्रदेश प्रवक्ता सुनील लाठर, जिला अध्यक्ष अब्दुल मोईद, ब्लाक अध्यक्ष सदर सत्यदेव पाठक, जिला महासचिव विश्वनाथ शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष हरैया सतघरवा पवन कैरती, ब्लाक अध्यक्ष तुलसीपुर हरिश्याम सिंह, ब्लाक प्रभारी पचपेड़वा इरशाद खान, ब्लॉक प्रभारी श्रीदत्तगंज रामपाल यादव, ब्लॉक प्रभारी रेहरा बाजार अब्दुल मतीन, ब्लॉक अध्यक्ष गड़ास बुजुर्ग सलाहुद्दीन तथा तहसील अध्यक्ष सदर अजीज उल्लाह अंसारी सहित कई ग्राम प्रधान मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ