सुल्तानपुर।रविवार की सुबह पहली पाली की टीईटी की परीक्षा देने आए शिक्षा मित्र का सामान हुआ चोरी,परीक्षा सेंटर के सामने बाइक खड़ी कर परीक्षा देने गए शिक्षामित्र संजय कुमार ग्राम बिसावा थाना बल्दीराय का मोबाइल, पैनकार्ड, एटीएम हुआ चोरी,कोतवाली नगर के केशकुमारी बालिका इंटर कालेज के सामने का है मामला।वहीँ दूसरा मामला जिले के राणा प्रताप पीजी कालेज के गेट के सामने का है ।जहां जयसिंहपुर विकास खण्ड के वसायकपुर गांव निवासी शिक्षा मित्र छोटेलाल सुबह साढ़े नौ बजे अपनी बाइक महाबिद्यालय गेट के सामने खड़ी कर अंदर पहले पाली की परीक्षा देने चले गए वह परीक्षा देकर कैम्पस से बाहर निकलकर टीईटी की प्रश्न पुस्तिका मोटरसाइकिल की डिक्की में रखने लगे तो देखा कि बाइक की डिक्की में रखा गया मोबाईल फोन नदारद रहा ,जिसे देखकर उनके होश उड़ गए दिन दहाड़े हुई दोनो घटनाये जिले की परीक्षा केन्द्रो के सामने तैनात सुरक्षा कर्मियो की मुस्तैदी की पोल खोलने के लिए काफी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ