बहराइच: आगामी दीवाली के त्योहारों के चलते जिले में नकली पटाखों की अवैध फैक्टरी चल रही थी। जहाँ बड़े पैमाने पर पटाखे बनाये जा रहे थे जो कि सुरक्षा के किसी भी मानक पर नही होते है और इसीलिये यह खतरनाक भी साबित होते है।
किन मुनाफे के लालच में पटाखा व्यपारी इसकी खरीद कर चोरी चोरी बिक्री करते है और यही कारण है की इस तरह की अवैध फैक्टरियां त्योहारों में चलाई जाती है। इसी तरह की 1 अवैध पटाखों के कारखाने का खुलासा एस0 एस0 टी0 प्रभारी के0 के0 यादव और उनकी टीम ने एक अभियुक्त अर्जुन पासी पुत्र रामप्यारे पासी निवासी- को0 देहात अंतर्गत आने वाला चाईनपुरवा (चेतरा)को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक समान बरामद किया गया है जिसमे बारूद लगभग 4 किग्रा, बारूद युक्त कोयला लगभग 5 किग्रा, राख 2 किग्रा सहित निर्मित तथा अर्धनिर्मित विस्फोटक पदार्थो से बने पटाखे शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ