अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु अभूतपूर्व अभियान को सराहा
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । अम्मा साहेब ट्रस्ट के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायपीठ बाल कल्याण समिति, प्रतापगढ़ के अध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रतिभा सिंह, सहायक अध्यापिका, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरगपुर, लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़ के साथ आजीवन मासिक पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को चेक वितरित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अम्मा साहेब ट्रस्ट द्वारा सारस्वत अभिनन्दन सहित सम्मान पत्र से विभूषित किया गया । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा त्रिलोक नाथ सिंह, प्रवेश कुमार शर्मा एवं प्रीति गुप्ता को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान पत्र से विभूषित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 दयाराम मौर्य ‘रत्न‘ द्वारा की गयी तथा संचालन ट्रस्टी आनन्द मोहन ओझा द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि ने कहाकि अम्मा साहेब ट्रस्ट की अभूतपूर्व कार्ययोजना संपूर्ण विश्व के लोगों के लिए उत्कृष्ट सामाजिक व्यवस्था के निर्माण हेतु एक विधि संहिता ही है जिसमें सभी को समान महत्व प्रदान किया गया है । उन्होंने कहाकि आधुनिक युग में सबसे अधिक हृास मानवीय मूल्यों में ही दिखाई देता है जिसकी पूर्नस्थापना अम्मा साहेब ट्रस्ट द्वारा किए जाने का प्रयत्न किया जा रहा है । मुख्य अतिथि ने कहाकि यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि संपूर्ण विश्व को एक स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु अम्मा साहेब ट्रस्ट द्वारा एक नया मार्ग दिखलाया गया है जिस पर चलकर वास्तव में एक पूर्ण स्वस्थ समाज की स्थापना किया जाना संभव होगा ।
विशिष्ट अतिथि ने कहाकि शान्ति एवं बन्धुत्व की भावना को बढ़ावा देने हेतु अम्मा साहेब ट्रस्ट की कार्ययोजना वास्तव में सराहनीय, प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है । उन्होंने कहाकि जब भी मानवता के लिए कोई बड़ा अभियान प्रारंभ हुआ है तब संपूर्ण समाज के लोगों ने उसे सराहा है और अपना भरपूर समर्थन व सहयोग दिया है । विशिष्ट अतिथि ने कहाकि यह हम सब के लिए गौरव की बात है कि जिन उद्देश्यों के साथ अम्मा साहेब ट्रस्ट का महाअभियान प्रारंभ हुआ है उसके हम सब साक्षी बन रहे हैं तथा उसे आगे बढ़ाने में सहयोग करने का हमें सुअवसर प्राप्त हो रहा है ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डाॅ0 दयाराम मौर्य ‘रत्न‘ ने कहाकि अम्मा साहेब ट्रस्ट की अभूतपूर्व कार्ययोजना से पूर्व में जहां आम जन अचरज में पडकर कौतूहलवश जुड़ने में हिचक रहे थे वहीं अब तेजी के साथ इससे जुड़ते जा रहे हैं और जल्द ही वह समय भी आएगा जब ऐसे लोग मुश्किल से दिखाइ देंगे जो अम्मा साहेब ट्रस्ट से किसी भी रूप में न जुड़े हों । उन्होंने कहाकि यद्यपि ट्रस्ट यह कहती है कि पेंशन किसी की गरीबी दूर करने के लिए नहीं है फिर भी लाभार्थियों को आर्थिक लाभ ही होता है क्योंकि उन्हें अर्थ प्रधान युग में धन की ही प्राप्ति होती है परन्तु यह बड़ी बात है कि आम जन स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु लगातार संकल्पित होते जा रहे हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल प्रताप त्रिपाठी, भानु प्रताप त्रिपाठी ‘मराल‘, डाॅ0 आर0पी0 सिंह, हरिकेश सिंह चैहान, अनिल कुमार सिंह ‘शलभ‘, पे्रम प्रकाश मिश्र, कुज बिहारी मौर्य, हरिवंश शुक्ल ‘शौर्य‘, सुरेश नारायण द्विवेदी ‘व्योम‘, सुनील कुमार शुक्ला, आनन्द ओझा, राकेश कुमार कनौजिया, विजय नारायण पाण्डेय, पी0एस0 मिश्रा, मो0 इरफान, डाॅ0 अब्दुल कादिर, अनवर हुसैन खाँ, मानसी अम्मा, कुसुमलता अम्मा, गुलशन अम्मा, बानों अम्मा सहित अम्मा साहेब ट्रस्ट से जुड़े तमाम सदस्य शामिल रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ