Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर :सफाई करके दिया गया स्वच्छता का सन्देश


अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
बलरामपुर । मिशन अन्त्योदय के  तहत विकास खंड रेहरा बाजार के  ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ग्राम प्रधान अतुल कुमार उपाध्याय व ग्रा.पं.सचिव अशफाकुल्लाह अंसारी के साथ गोकुला बुजुर्ग के ग्रामीणों ने ग्रा.पं.के सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया गया तथा रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।

                 जानकारी के अनुसार विकास खंड रेहरा बाजार के ग्रा.पं.गोकुला बुजुर्ग में  मिशन अन्त्योदय के  तहत ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ग्रा.प्रधान अतुल कुमार उपाध्याय ने कहा कि  मल -मूत्र व तरल पदार्थ का सही जगह निष्पादन न होना ।
टाईफाईड, मलेरिया, मस्तिष्क ज्वर आदि तमाम जानलेवा बीमारीयों का कारण होता है । स्व्च्छ , सुंदर , स्वस्थ्य समाज के निर्माण में महिलाएं महत्तपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं  सौचालय न होने से सबसे ज्यादा पीड़ित महिलाएं  है । शौचालय न होने से महिलाएं पेट भर खाना नहीं खाती । महिलाएं जेवर के लिए पति पर दबाव बनाती हैं लेकिन शौचालय के लिए कभी जिद नहीं किया । आज घर घर व गाँव गाँव रावण व यजीद मौजूद है । बाहर शौच करने गईं मां बहन बेटीयों की आबरू एसे में सुरक्षित नहीं हैं  । उन्होंने ग्रामीणों से शौचालय बनवाने घर मोहल्ले, गलीयों , सडकों व नालीयों को साफ सुथरा रखने की अपील की । प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित खुली बैठक में ग्रा.पं.सचिव अशफाकुल्लाह अंसारी ने ने खुली बैठक में दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)मनरेगा, योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । स्वच्छता पखवाड़ा के क्रम में रैली निकाली गई । "शौचालय हैं शान हमारी छूमंतर होती बीमारी" । "अपना देश स्वच्छ  हो, सबका उसमें हाथ हो" । "लाखों के पहन के गहने शौच करने बाहर जाती बहनें" । "यह संकल्प हमारा है भारत स्वच्छ बनाना है" आदि नारे लगाते हुए गोकुला बुजुर्ग  के मजरे गलीयां सड़कें गुजित हो गए । इस अवसर पर , राम संवारे, रतीराम, अरविंद, कृष्ण कुमार, राजेंद्र,अबदुल मुत्तिब व जाकिर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे