राकेश गिरी
बस्ती। सरकार द्वारा निजी स्कूलों के संदर्भ में मनमाने तरीके से लिये गये फैसलों के देश व्यापी विरोध का असर बस्ती में भी दिखा। दि नेशनल इण्डिपेण्डेन्ट स्कूल अलायंस (निसा) के आवाह्न पर स्कूल के स्टाफ व प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बांह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुये सरकार के तुगलकी फरमान के प्रति विरोध दर्ज कराया। सीबीएसई बोर्ड मैनेजर्स एसोसियेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय संयुक्त मंत्री एवं दि सीएमएस के प्रबंधक अनूप खरे के नेतृत्व में एकजुट हुये आधा दर्जन से अधिक स्कूलों ने विरोध दर्ज कराने में बढ़चढकर हिस्सा लिया।
अनूप खरे ने कहा कि देश में शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने की दिशा में निजी स्कूलों के प्रयासों को दरकिनार नही किया जा सकता। देश में शिक्षा का स्तर सुधरा है तो इसका श्रेय निजी स्कूलों को ही जाता है। बावजूद इसके उनके योगदान की अनदेखी कर जारी किया गया तुगलकी फरमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। अभी इस दिशा में प्राथमिक स्तर के प्रयास शुरू किये गये हैं, सरकार का रवैया नहीं बदला तो विरोध का स्वरूप राष्ट्रव्यापी होगा।
सेण्ट्रल स्कूल के प्रबंधक जेपी तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार को निजी स्कूलों के प्रति अपना नजरिया बदलना होगा। तमाम सुविधायें मिलने के बवजूद जहां सरकारी स्कूलों में अभिभावक अपने पाल्यों को भेजना ही नहीं चाहते वहीं निजी स्कूलों में अभिभावकों की लाइन लगी है। ऐसे में सरकार को खुद समझ लेना चाहिये कि गुणवत्ता के मामले में अभिभावकों को निजी स्कूलों ने ही संतुष्ट किया है।
विरोध में सीएमएस और सेण्ट्रल स्कूल के अलावा यूनीक सांइस एकेडमी, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से सेण्ट्रल एकेडमी के एके श्रीवास्तव, दिव्या शुक्ला, दीपिका शुक्ला, शिखा मिश्रा, आबिद अरशद, केएन मिश्रा, ममता मिश्रा, रंजीता ओझा, महमूद, अमर प्रताप सिंह, रवीन्द्र शुक्ला, प्रदीप मुखर्जी, यशिका अग्रवाल, प्रतिभा त्रिपाठी, यूनीक साइंस एकेडमी के डायरेक्टर संतोष श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, सुबाष चन्द्र, राजेश गुप्ता, प्रसून पाठक, साहिल अहमद, दिलीप श्रीवास्तव, रूक्मिणी मिश्रा, वंदना उपाध्याय, श्वेता श्रीवास्तव, आरएस गुप्ता, हर्षित मिश्रा, उर्मिला एजुकेशल एकेडमी के संस्थापक धीरेन्द्र शुक्ला, प्रबंधक विनय कुमार शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, प्ररमात्मा तिवारी, रवीन्द्रनाथ, विजय शंकर, अंकित गुप्ता, मोनिका श्रीवास्तव, सुमन पाण्डेय, गीता, यूपी सिंह, राकेश पाण्डेय, सीएमएस की प्रधानाचार्या नूपुर त्रिपाठी, उपचुनाव अधिकारी आषुतोष पाण्डेय, बिंदिया लखमानी ब्रह्मदेव, श्रीराम यादव, आकाश पाण्डेय, गरिमा त्रिपाठी, अमित सिंह, उषा सिंह, सुषमा श्रीवास्तव, विमला सिंह, विद्या सिंह, पंकज पण्डेय, जीशान, मिनहाजुर्रहमान, प्रिंस, श्वेता बर्नवाल, अंशिका पाल, प्रतिभा दूवे, बीना चैधारी, स्मिता अस्थाना, विमला सिंह, गीता श्रीवास्तव, कुमुद पाण्डेय, सविता श्रीवास्तव शामिल रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ