मवई क्षेत्र में चला अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध अभियान
अमरजीत सिंह
फैजाबाद :मवई पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान में पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब बरामद की प्रभारी निरीक्षक मवई प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि चौकी इंचार्ज सैदपुर नन्द हौसिला यादव ने क्षेत्र के गोड़ पुरवा मजरे बिहारा के राजकुमार पुत्र राम अवध के पास से दस लीटर , ग्राम सैदपुर के राम जस पुत्र सुखई के पास से दस लीटर शराब बरामद किया है इसी प्रकार पासिन पुरवा मजरे भैंसौली के तिलकराम पुत्र अनन्त राम को दस लीटर ग्राम मवई के कामता पुत्र खिल्लू को पांच लीटर तथा ग्राम सेलारपुर के श्यामलाल पुत्र बालकराम को पांच लीटर अवैध शराब के साथ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है ।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जायेगा जो भी इस कृत्य में पकड़ा जायेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ