अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद :उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आगमन के पूर्व ज़िलाधिकारी व् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फ़ैज़ाबाद ने कार्यक्रम स्थल व् सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उप मुख्यमंत्री के निजी सचिव द्वारा भेजे गए कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को दिन में 2 बजे केशव प्रसाद मौर्य का हेली कॉप्टर नगर के हिन्दू इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर उतरेगा।यहाँ से कॉलेज परिसर में जाकर रेलवे क्रासिंग के गेट संख्या बी 143 पर ओवर ब्रिज,132के वी पॉवर सब स्टेशन,अग्नि शमन केंद्र सहित कई सड़को का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राम चंद्र यादव,ब्लाक प्रमुख रूदौली के प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह,एस डी एम रूदौली गिरजेश चौधरी, सीओ रुदौली धनन्जय सिंह कुशवाहा ,तहसीलदार राम जनम यादव,उज्जुवल धवन,राजेश गुप्ता,सुरेश श्रीवास्तव,आशीष शर्मा,राज किशोर सिंह, कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह,इ ओ रूदौली श्यामेन्द्र मोहन,एस डी ओ विधुत आदि ज़िम्मेदार लोग मौजूद रहे