Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :गांधीजी व शास्त्रीजी हमारे प्रेरणास्रोत : चन्द्रमणि पाण्डेय


राकेश गिरी 
बस्ती । हर्रैया स्थित एस डी चिल्ड्रेन एकेडमी सहरायें में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री सर्व.लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए रालोद नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि दोनों महापुरूषों का आचरण हमारे लिए अनुकरणीय है गांधी जी ने काले गोरे ऊंच नीच की भावना को छोड मानवता का संदेश दिया आज समाज में वही सफल है जो सबके साथ लेकर  चल रहा है इतना ही नहीं आज भी सत्ता से लडने का सबसे बेहतर तरीका अहिंसा पूर्ण धरना प्रदर्शन सबसे कारगर है गांधी जी का मानना था कि हमें अपनी कमियों को स्वीकार करना चाहिए वो किसी में दोष खोजने से पहले अपने दोष को दूर करना चाहिए जबकि शास्त्री जी ने इस इंसान से प्रधानमंत्री तक के सफर से सिद्ध किया कि दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे आभाव बाधक नहीं हो सकता इसके पूर्व उन्होंने ने दोनों महापुरूषों का माल्यार्पण व दीपप्रजवलन कर वो विद्यालय की छात्राओं श्रेया साक्षी अनामिका शशी रिया  आकांक्षा ने सरस्वती वंदना स्वागतगीत व राष्ट्रीय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर विद्यालय के मुख्य प्रशासक राजेश सिंह प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पाण्डेय उपप्रधानाचार्य निष्ठा सिंह पूर्व प्रधानाचार्य उमानाथ द्विवेदी वरिष्ठ शिक्षक रामकिशोर पटेल संतोष पाठक शिक्षिका बबिता पाण्डेय कोमल पाण्डेय के अलावा प्रबुद्ध क्षेत्रियजन मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे